पर्यायवाची शब्द कक्षा 1 व 2 - हिंदी व्याकरण kkgoenka
पर्यायवाची शब्द
By Aashish Gupta Sir
कक्षा 2
पर्यायवाची शब्द
जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं ।
आकाश - आसमान, गगन, नभ
कमल - जलज, पंकज, नीरज
वायु - पवन, हवा
जल - पानी, नीर
पथ - मार्ग, रास्ता
बगीचा - उपवन, उद्यान
पुत्री - बेटी, सुता
पुत्र - बेटा, सुत
फूल - पुष्प, कुसुम
नदी - नद,सरिता
हाथ - हस्त, कर
पहाड़ - पर्वत, गिरी
सूरज - सूर्य, रवि
माता - मां, जननी
संसार - जग, लोक
आंख - नेत्र, नयन
अग्नि - आग, अनल
अश्व - घोड़ा, तुरंग
बादल - घन, मेघ
गणेश - गणपति, लम्बोदर
प्रश्न (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
1. "वायु हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है" । वायु को आप और किस नाम से जानते हो ?
2. 'गगन' और 'नभ' किसके पर्यायवाची शब्द है ?
3. 'पथ' के कोई दो पर्यायवाची शब्द लिखिए ।
प्रश्न (ख) निम्नलिखित शब्दों के दो दो पर्यायवाची शब्द लिखिए :
1. मार्ग
2. बगीचा
3. पुत्री
4. जल
5. कमल
प्रश्न (ग) रेखा खींचकर समान अर्थ वाले शब्दों का मिलान कीजिए :
गणेश बादल
मेघ बेटा
पुत्र पानी
जल गणपति
प्रश्न (घ) दिए गए शब्दों के समान अर्थ वाले शब्द लिखिए :
1. फूल
2. नदी
3. हाथ
4. पहाड़
5. सूरज
6. माता
महत्वपूर्ण लिंक
Link for Competition Exam GK
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें