इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट
संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण कक्षा 1 व 2 - Hindi Grammar kkgoenka
संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण By Aashish Gupta Sir कक्षा - 1 Day - 1 यह सभी संज्ञा शब्द है - भारत, बुधवार, गंगा, केला, शेर, बैग, कौवा, फरवरी, टमाटर, रविवार, कोटा, राम, नेपाल, नीम, तोता, नारंगी, अगस्त, आलू, कुर्सी, मंगलवार, यमुना, दिल्ली, बिल्ली, जून, श्याम, कबूतर, पपीता, पंखा, भिंडी, असनावर, जामुन, भूटान, सरस्वती, बैंगन, दिसंबर, चीता, सीता, जापान, जयपुर, शनिवार, नर्मदा, मैना, चीकू, अलमारी, चीन, घोड़ा, गीता, गोदावरी, पूजा, सेब, कोयल, चाकू, झालावाड़, बकरी, जनवरी, फूलगोभी, गेंदा, सोमवार, बरगद निम्नलिखित में से प्रत्येक के 5 - 5 नाम (संज्ञा शब्द) लिखिए - 1. व्यक्तियों के नाम 2. शहरों के नाम 3. वस्तुओं के नाम 4. पक्षियों के नाम 5. पशुओं के नाम 6. फलों के नाम 7. सब्जियों के नाम 8. पेड़ पौधों के नाम 9. नदियों के नाम 10. दिनों के नाम 11. महीनों के नाम 12. देशों के नाम कक्षा-2 Day - 1 ...
कहानियां एवं अपठित गद्यांश कक्षा 1 व 2 - Hindi Grammar kkgoenka
कहानियां एवं अपठित गद्यांश By Aashish Gupta Sir कहानी - 1 निम्नलिखित कहानी को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए - बहुत समय पहले की बात है, रामपुर नामक गांव में श्यामलाल नाम का एक बूढ़ा किसान रहता था। उसके चार बेटे थे - रोहन, मोहन, सोहन और करण । वह सदा आपस में लड़ते झगड़ते रहते थे। किसान उन चारों का यह व्यवहार देख कर बहुत दुखी होता था। 1 दिन किसान बीमार पड़ गया । उसने अपने चारों बेटों को अपने पास बुलाया और अपने बड़े बेटे से लकड़ियों का एक गट्ठर मंगवाया। बेटा पिता के कहने पर लकड़ियों का एक गट्ठा ले आया । किसान ने एक-एक करके अपने चारों बेटों से उस गट्ठे को तोड़ने को कहा । परंतु कोई भी बेटा उसे ना तोड़ सका। तब किसान ने गट्ठे को खुलवा दिया और 1- 1 लकड़ी तोड़ने को कहा । तब सभी पुत्रों ने एक-एक लकड़ी आसानी से तोड़ डाली। किसान ने सभी को आपस में मिलजुल कर रहने की शिक्षा दी। चारों बेटों ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें