लिंग कक्षा 1, 2 व 3 - Hindi Grammar kkgoenka
लिंग
By Aashish Gupta Sir
कक्षा - 1 , 2
लिंग
शब्दों के जिस रूप से उनके पुरुष या स्त्री जाति का होने का बोध हो वह लिंग कहलाते हैं ।
लिंग दो प्रकार के होते हैं - पुल्लिंग तथा स्त्रीलिंग ।
पुल्लिंग स्त्रीलिंग
1. दादा दादी
2. लड़का लड़की
3. माली मालिन
4. हाथी हथिनी
5. नायक नायिका
6. बकरा बकरी
7. पुत्र पुत्री
8. ऊंट ऊंटनी
9. घोड़ा घोड़ी
10. अध्यापक अध्यापिका
11. देव देवी
12. पिता माता
13. गायक गायिका
14. बैल गाय
15. तोता मैना
16. बेटा बेटी
17. पापा मम्मी
18. छात्र छात्रा
19. चाचा चाची
20. नाना नानी
प्रश्न (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
1. लिंग से आप क्या समझते हैं ? दो उदाहरण लिखिए।
2. दो पुल्लिंग तथा दो स्त्रीलिंग पशुओं के नाम लिखिए ।
3. 2 पुल्लिंग तथा 2 स्त्रीलिंग पक्षियों के नाम लिखिए ।
प्रश्न (ख) निम्नलिखित शब्दों के लिंग उनके सामने लिखिए -
1. दादी
2. घोड़ी
3. माली
4. लड़का
5. नायक
6. हाथी
7. पुत्री
8. ऊँट
9. बकरी
10. बेटा
प्रश्न (ग) निम्नलिखित शब्दों के लिंग बदलकर लिखिए -
1. गायक
प्रश्न (ग) निम्नलिखित शब्दों के लिंग बदलकर लिखिए -
1. गायक
2. हाथी
3. पुत्र
4. देव
5. अध्यापक
6. बैल
7. माली
8. ऊंट
9. नाना
10. छात्र
प्रश्न (घ) सही मिलान कीजिए
1. गाय देव
प्रश्न (घ) सही मिलान कीजिए
1. गाय देव
2. मैना लड़की
3. देवी बैल
4. लड़का छात्रा
5. छात्र तोता
कक्षा 3
लिंग
जिन शब्दों से किसी स्त्री या पुरुष जाति का बोध होता हो उन शब्दों को लिंग कहते हैं ।
लिंग के दो भेद हैं - स्त्रीलिंग तथा पुल्लिंग
स्त्रीलिंग
जो शब्द स्त्री जाति का बोध कराते हैं, उन्हें स्त्रीलिंग कहा जाता है ।
जैसे - लड़की, औरत, नौकरानी, छात्रा, मुर्गी, आदि ।
पुल्लिंग
जिन शब्दों से पुरुष जाति का बोध होता हो, उन्हें पुल्लिंग कहा जाता है ।
जैसे - लड़का, मोर, गुड्डा, नौकर, बंदर, छात्र, मुर्गा आदि ।
पुल्लिंग स्त्रीलिंग
पति पत्नी
लड़का लड़की
माली मालिन
मोर मोरनी
गुड्डा गुड़िया
नौकर नौकरानी
सिंह सिंहनी
बंदर बंदरिया
धोबी धोबिन
छात्र छात्रा
मुर्गा मुर्गी
पड़ोसी पड़ोसन
कुत्ता कुतिया
दादा दादी
बैल गाय
घोड़ा घोड़ी
आदमी औरत
मालिक मालकिन
शेर शेरनी
ग्वाला ग्वालिन
गायक गायिका
सेठ सेठानी
नाना नानी
मामा मामी
गायक गायिका
सेठ सेठानी
नाना नानी
मामा मामी
अध्यापक अध्यापिका
निम्नलिखित शब्दों के लिंग बदलकर लिखिए -
1. नौकर
निम्नलिखित शब्दों के लिंग बदलकर लिखिए -
1. नौकर
2. मुर्गा
3. पड़ोसी
4. बंदर
5. गुड्डा
6. पति
7. माली
8. आदमी
9. बैल
10. घोड़ा
नीचे लिखे शब्दों में से स्त्रीलिंग या पुल्लिंग शब्दों को छांट कर जोड़े बनाकर लिखिए -
सेठ, पत्नी, गुड्डा, छात्रा, गायक, ग्वालिन, दादी, बेटी, दादा, धोबी, धोबिन, मालिन, बंदरिया, पति, छात्र, शेर, मुर्गा, पड़ोसी, नौकर, गायिका, बंदर, सेठानी, बेटा, पड़ोसन, गुड़िया, मुर्गी, ग्वाला, माली, शेरनी, नौकरानी
पुल्लिंग स्त्रीलिंग
बेटा बेटी
प्रश्न 1. लिंग किसे कहते हैं ? लिखिए ।
प्रश्न 2. लिंग के कितने भेद हैं ? नाम भी लिखिए।
प्रश्न 3. सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए -
दादी छात्र मुर्गा अध्यापक
1. ..............पौधा लगा रहा है ।
2. मुर्गी का पुल्लिंग ......... होता है।
3. .................... प्रश्न पत्र बना रहा है ।
4. दादा जी हमारे घर ................ के साथ आए ।
सही कथन पर सही और गलत कथन पर (×) का चिन्ह लगाइए -
1. लिंग के दो भेद होते हैं ।
2. दादा का स्त्रीलिंग नानी है ।
3. पुरुष जाति की पहचान कराने वाले शब्द पुल्लिंग शब्द कहलाते हैं ।
4. रविवार का स्त्रीलिंग रविवारी होता है।
शब्दों को पहचान कर उनके नाम स्त्रीलिंग और पुल्लिंग में लिखिए
आम इमली बंदर गाय शेर छात्रा पुरुष अध्यापिका
पुल्लिंग ..... ....... ....... ........
स्त्रीलिंग..... ....... ....... ........
स्त्रीलिंग..... ....... ....... ........
अपने आसपास की किन्ही 20 वस्तुओं के नाम लिखिए । जो वस्तु स्त्रीलिंग हो उसे स्त्रीलिंग के कॉलम में लिखें, पुल्लिंग वस्तुओं को पुल्लिंग के कॉलम में लिखें -
पुल्लिंग स्त्रीलिंग
महत्वपूर्ण लिंक
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें