संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण कक्षा 1 व 2 - Hindi Grammar kkgoenka
संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण
By Aashish Gupta Sir
कक्षा - 1 Day - 1
यह सभी संज्ञा शब्द है -
भारत, बुधवार, गंगा, केला, शेर, बैग, कौवा, फरवरी, टमाटर, रविवार, कोटा, राम, नेपाल, नीम, तोता, नारंगी, अगस्त, आलू, कुर्सी, मंगलवार, यमुना, दिल्ली, बिल्ली, जून, श्याम, कबूतर, पपीता, पंखा, भिंडी, असनावर, जामुन, भूटान, सरस्वती, बैंगन, दिसंबर, चीता, सीता, जापान, जयपुर, शनिवार, नर्मदा, मैना, चीकू, अलमारी, चीन, घोड़ा, गीता, गोदावरी, पूजा, सेब, कोयल, चाकू, झालावाड़, बकरी, जनवरी, फूलगोभी, गेंदा, सोमवार, बरगद
1. व्यक्तियों के नाम
2. शहरों के नाम
3. वस्तुओं के नाम
4. पक्षियों के नाम
5. पशुओं के नाम
6. फलों के नाम
7. सब्जियों के नाम
8. पेड़ पौधों के नाम
9. नदियों के नाम
10. दिनों के नाम
11. महीनों के नाम
12. देशों के नाम
कक्षा-2 Day - 1
संज्ञा
किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान या भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं ।
जैसे - राम, श्याम, सीता, गीता, किताब, पेंसिल, असनावर, झालावाड़, कोटा, मुंबई, खुशी, दुख आदि ।
प्रश्न (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
प्रश्न (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
प्रश्न 1. संज्ञा किसे कहते हैं ? उदाहरण दीजिए ।
प्रश्न 2. आपके भाई बहनों के नाम संज्ञा शब्द होते हैं । अपने भाई बहनों के नाम लिखिए ।
प्रश्न 3. सभी फूलों के नाम संज्ञा शब्द होते हैं । अपनी पसंद के फूलों के नाम लिखिए।
प्रश्न 4. सभी महापुरुषों के नाम संज्ञा शब्द होते हैं । किन्हीं पांच महापुरुषों के नाम लिखिए ।
प्रश्न 5. सभी ऐतिहासिक स्थानों के नाम संज्ञा होते हैं । किन्हीं पांच ऐतिहासिक इमारतों के नाम लिखिए।
प्रश्न (ख) सही संज्ञा शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए -
बगीचे छवि बंदर बच्चे गंगा
1. ........... ने लाल साड़ी पहनी है ।
2. ...........भारत की एक पवित्र नदी है ।
3. मैंने चिड़ियाघर में लाल मुंह का .......... देखा ।
4. मैदान में सभी ........... खो खो खेल रहे हैं ।
5. मेरे.............. में सुंदर फूल खिले हैं ।
प्रश्न (ग) 12 महीनों के नाम लिखिए ।
प्रश्न (घ) 7 दिनों के नाम लिखिए ।
Day - 2
सर्वनाम
सर्वनाम
संज्ञा के स्थान पर जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें सर्वनाम कहते हैं ।
जैसे - मैं, वह, यह, उसका, उनके आदि ।
प्रश्न (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
प्रश्न 1. संज्ञा के स्थान पर जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें क्या कहते हैं ?
प्रश्न (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
प्रश्न 1. संज्ञा के स्थान पर जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें क्या कहते हैं ?
प्रश्न 2. सर्वनाम किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित लिखिए ।
प्रश्न 3. नजदीक रखी वस्तुओं के लिए हम किन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग करते हैं ?
प्रश्न 4. बच्चों आप अपने अध्यापक को कैसे संबोधित करते हो - आप या तुम ?
प्रश्न (ख) सही सर्वनाम शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए -
यह, मैं, हमारा, मेरी, हम
1. भारत ........... प्यारा देश है ।
2. यह गणित की किताब ........ है ।
3. ............ कल सवेरे घूमने गया था ।
4. ............ कहानी की पुस्तक बहुत रोचक है ।
5. कल ............... चिड़ियाघर गए थे ।
प्रश्न (ग) दिए हुए सर्वनाम शब्दों को रिक्त स्थानों में लिखिए -
वह, बिल्ली, यह, बगीचा, हमारा, उसका, दिल्ली, मैं, तुम्हारा, सोमवार , आपका, फूल, प्रीति,
......... ......... .......... .......... .......... ...........
Day - 3
विशेषण
विशेषण
संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्दों की विशेषता बताने वाले शब्द को विशेषण कहते हैं ।
जैसे - काला, गोरा, मीठा, तेज, धीरे आदि ।
प्रश्न (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
प्रश्न 1. विशेषण किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित लिखिए।
प्रश्न 2. सेब का स्वाद कैसा होता है ?
प्रश्न 3. हमारे राष्ट्रीय ध्वज में कितने रंग हैं ? रंगों के नाम भी लिखिए।
स्वादिष्ट, स्वच्छ , काला, दो
1. मेरे पास ......... सिल्क की साड़ियां है ।
2. हमें .........पानी पीना चाहिए ।
3. मेरी मम्मी ........... भोजन बनाती है ।
4. कोयल का रंग ........... है ।
प्रश्न (ग) निम्नलिखित वाक्यों में से विशेषण शब्द छांठ कर लिखिए -
1. मेरी हरी कमीज कहां है ?
2. हम सब भारतीय हैं ।
3. मम्मी ने दो किलो गाजर खरीदी है ।
4. हमारे अंग्रेजी के अध्यापक बहुत अच्छे हैं ।
5. वह लड़की बहुत सुंदर है ।
प्रश्न (घ) रेखा खींचकर सही मिलान कीजिए -
मीठा करेला
कड़वा किताब
दो सेव
प्रश्न(ङ) चित्र देखकर सही विशेषण पर सही का चिन्ह लगाइए -
1. ○ मोटी ○ सुंदर
1. ○ मोटी ○ सुंदर
2. ○ पालतू ○ मीठा
3. ○ खट्टा ○ फीका
4. ○ तीन ○ नमकीन
5. ○ हरी ○ लाल
6. ○ कड़वा ○ दो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें