कहानियां एवं अपठित गद्यांश कक्षा 1 व 2 - Hindi Grammar kkgoenka
कहानियां एवं अपठित गद्यांश
By Aashish Gupta Sir
कहानी - 1
निम्नलिखित कहानी को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए -
बहुत समय पहले की बात है, रामपुर नामक गांव में श्यामलाल नाम का एक बूढ़ा किसान रहता था। उसके चार बेटे थे - रोहन, मोहन, सोहन और करण । वह सदा आपस में लड़ते झगड़ते रहते थे। किसान उन चारों का यह व्यवहार देख कर बहुत दुखी होता था। 1 दिन किसान बीमार पड़ गया । उसने अपने चारों बेटों को अपने पास बुलाया और अपने बड़े बेटे से लकड़ियों का एक गट्ठर मंगवाया। बेटा पिता के कहने पर लकड़ियों का एक गट्ठा ले आया । किसान ने एक-एक करके अपने चारों बेटों से उस गट्ठे को तोड़ने को कहा । परंतु कोई भी बेटा उसे ना तोड़ सका। तब किसान ने गट्ठे को खुलवा दिया और 1- 1 लकड़ी तोड़ने को कहा । तब सभी पुत्रों ने एक-एक लकड़ी आसानी से तोड़ डाली। किसान ने सभी को आपस में मिलजुल कर रहने की शिक्षा दी। चारों बेटों ने पिता की बात मान ली और आपस में मिलजुल कर रहने लगे।
एक कुत्ता था। वह बहुत लालची था। एक बार उसे कहीं से एक रोटी मिल गई। रोटी को मुंह में दबाए वह कुत्ता भागता हुआ एक नदी के किनारे जा पहुंचा। नदी के जल में उसने अपनी परछाई देखी। परछाई को देखकर उसने समझा यह दूसरा कुत्ता है और उसके मुंह में भी रोटी है। कुत्ते ने सोचा यदि यह रोटी भी मुझे मिल जाए तो मजा आ जाए । यह सोचकर वह अपनी परछाई पर झपटा । जैसे ही उसने भोंकने के लिए मुंह खोला, उसकी अपनी रोटी भी पानी में जा गिरी। अब वह पछताने लगा। उसे भूखा ही रहना पड़ा ।
शिक्षा - लालच बुरी बला है।
प्रश्न 1. एक दिन कुत्ते को क्या पड़ा हुआ मिला ?
प्रश्न 2. कुत्ते को अपनी परछाई कहां नजर आई ?
प्रश्र 3. कुत्ता किस पर झपटा ?
प्रश्न 4. किसे भूखा रहना पड़ा ?
प्रश्न 5. इस कहानी से आपको क्या शिक्षा मिलती है ? लिखिए ।
1. किसी गांव में एक किसान रहता था ।
2. राजा ने उसकी सेवा से खुश होकर उसे सोने का अंडा देने वाली एक मुर्गी इनाम में दी।
3. वह मुर्गी प्रतिदिन एक सोने का अंडा देती थी।
5. मुर्गी मर गई।
महत्वपूर्ण लिंक
https://hindigrammarkkgoenka.blogspot.com/2021/05/hindi-grammar-kkgoenka.html
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें