प्रार्थना पत्र एवं पत्र कक्षा 3 - Hindi Grammar kkgoenka
प्रार्थना पत्र एवं पत्र
By Aashish Gupta Sir
कक्षा 3
Day - 1
प्रार्थना पत्र - 1
2 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखिए । माना कि आपका नाम अमित है । आप केके गोयंका पब्लिक स्कूल असनावर में कक्षा 3 में पढ़ते हैं ।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
के. के. गोयनका पब्लिक स्कूल,
असनावर जिला झालावाड़ (राज.)
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 3 का छात्र हूं । कल रात से मुझे बहुत तेज बुखार है । अतः मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूं । इसलिए आप मुझे 16 अगस्त 2021 तथा 17 अगस्त 2021 का अवकाश देने की कृपा करें । मैं आपका आभारी रहूंगा ।
धन्यवाद,दिनांक - 15.8.2021
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अमितDay - 2
बधाई पत्र - 2
आपका नाम अमित है । आप बेंगलुरु में रहते हैं ।आपका मित्र जय सूरत में रहता है ।आपके मित्र जय का जन्मदिन 1 जुलाई को है । आप अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं। अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पत्र लिखिए।
A-52, इंदिरा कॉलोनी,
बेंगलुरु, कर्नाटक ।
25 जून 2021
प्रिय मित्र जय,
आशा है गर्मी की छुट्टियां अच्छी बीती होगी और तुम स्वस्थ होंगे । 1 जुलाई को तुम्हारा जन्मदिन है। मेरी ओर से जन्मदिन की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं । पिछले वर्ष तुम्हारे जन्मदिन पर मैं और तुम साथ साथ थे और हमने बहुत आनंद से तुम्हारा जन्मदिन मनाया था। मैंने तुम्हें एक प्यारा सा गिफ्ट दिया था । आशा है तुम्हें बहुत पसंद आया होगा । अंकल एवं आंटी को सादर प्रणाम तथा छोटे भाई को प्यार देना। एक बार फिर से जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां ।
अमित
महत्वपूर्ण लिंक
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें