पर्यायवाची शब्द कक्षा 3,4 व 5 - Hindi Grammar kkgoenka
पर्यायवाची शब्द
By Aashish Gupta Sir
पर्यायवाची शब्द
कक्षा 3
1. फूल पुष्प, सुमन, कुसुम, प्रसून
2. वस्त्र कपड़ा, वसन, चीर,अम्बर
3. पानी जल, नीर, तोय, वारि
4. आंख नेत्र, नयन, लोचन, चक्षु
14. अग्नि आग, अनल, पावक, रात
16. पेड़ वृक्ष, तरु, द्रूम
17. पिता जनक, तात,
18. गाय गौ, धनु,
19. अतिथि मेहमान, आगंतुक
21. नदी सरिता, तटीनी, नद, वाहिनी, तरंगिणी, शैलजा, जलमाला
22. हाथी गज, गजराज, कुंजर, मतंग, करि, हस्ति
23.सरस्वती शारदा, हंसवाहिनी, वीणावादिनी
24. आकाश गगन, व्योम, नभ, व्योम,आसमान, अंबर
25. जंगल वन, कानन, विपिन, अरण्य
26. सूर्य रवि, सूरज, भानू,अर्क, दिवाकर,भास्कर, दिनकर
27. सागर सिंधु,जलधि,समुद्र, नदीश
28. पुत्री बेटी, सुता, तनया, आत्मजा, तनुजा
29. पुत्र बेटा, सुत, तनय, आत्मज, तनुज
30. हाथ हस्त, कर, पाणि, बाहु, भुजा
31. हवा पवन, अनिल, समीर, बयार
32. मां जननी, माता, मातु, मातृ, जन्मदात्री,अम्बे
34. रात्रि, विधा, रजनी, निशा, विभावरी, रैन
35. अमृत सुधा, सोम, अमिय, पीयूष, मधु
2. सूर्य
3. पानी
4. आंख
14. अग्नि
सही शब्द लिखकर रिक्त स्थान भरिए -
1. ............. में कितने सुंदर-सुंदर पुष्प खिलते हैं । (बगीचा)
2. कीचड़ में भी .............. खिलता है । (कमल)
3. दुर्गा ............. की सवारी करती है । (शेर)
4. विद्यालय को सरस्वती का मंदिर भी कहा जाता है । (शारदा)
5. सूर्य की किरणें ............. के पार से आ रही हैं । (नभ)
6. इस ..................... में बहुत शेर रहते है । (विपिन)
7. .................. बहुत बड़ा व शक्तिशाली जानवर है । (कुंजर)
कक्षा 4 व 5
तलवार खड्ग, कृपाण,
बादल घन, मेघ, जलद, नीरद
समुद्र सिंधु, सागर, नदीश, जलधि
सोना स्वर्ण, कंचन, कनक, हेम, सुवर्ण
हाथी गज, नाग, मतंग, करि, हस्ति
गणेश गणपति, लम्बोदर, विनायक, गजानन
संसार जग, लोक, विश्व
चंद्रमा शशि, इन्दु, सोम, सुधाकर
तालाब सरोवर, सर, तड़ाग, पुष्कर, जलाशय
1. फूल पुष्प, सुमन, कुसुम, प्रसून
2. वस्त्र कपड़ा, वसन, चीर,अम्बर
3. पानी जल, नीर, तोय, वारि
4. आंख नेत्र, नयन, लोचन, चक्षु
5. बादल मेघ, घन, जलद, नीरद
6. अश्व घोड़ा, तुरंग, वाजि, हय
7. पहाड़ पर्वत, अचल, गिरी, शैल
8. बगीचा उपवन, उद्यान, वाटिका
9. भाई भ्राता,सहोदर
10. सांप सर्प, नाग
11. पथ मार्ग, रास्ता
12. शेर सिंह, वनराज
13. मित्र सखा, दोस्त
14. अग्नि आग, अनल, पावक, रात
15. पक्षी खग, विहग,अंडज, पखेरू
16. पेड़ वृक्ष, तरु, द्रूम
17. पिता जनक, तात,
18. गाय गौ, धनु,
19. अतिथि मेहमान, आगंतुक
20. धरती भू, वसुधा, पृथ्वी, वसुंधरा, धरा
21. नदी सरिता, तटीनी, नद, वाहिनी, तरंगिणी, शैलजा, जलमाला
22. हाथी गज, गजराज, कुंजर, मतंग, करि, हस्ति
23.सरस्वती शारदा, हंसवाहिनी, वीणावादिनी
24. आकाश गगन, व्योम, नभ, व्योम,आसमान, अंबर
25. जंगल वन, कानन, विपिन, अरण्य
26. सूर्य रवि, सूरज, भानू,अर्क, दिवाकर,भास्कर, दिनकर
27. सागर सिंधु,जलधि,समुद्र, नदीश
28. पुत्री बेटी, सुता, तनया, आत्मजा, तनुजा
29. पुत्र बेटा, सुत, तनय, आत्मज, तनुज
30. हाथ हस्त, कर, पाणि, बाहु, भुजा
31. हवा पवन, अनिल, समीर, बयार
32. मां जननी, माता, मातु, मातृ, जन्मदात्री,अम्बे
33. कमल पंकज,जलज,नीरज, सरोज
34. रात्रि, विधा, रजनी, निशा, विभावरी, रैन
35. अमृत सुधा, सोम, अमिय, पीयूष, मधु
दिए गए शब्दों के दो दो पर्यायवाची शब्द लिखिए -
1. फूल
2. सूर्य
3. पानी
4. आंख
5. बादल
6. अश्व
7. पहाड़
8. अमृत
9. भाई
10. धरती
11. नदी
12. मां
13. कमल
14. अग्नि
15. आकाश
सही शब्द लिखकर रिक्त स्थान भरिए -
1. रात शब्द का पर्यायवाची ................ है ।
2. अमृत शब्द का पर्यायवाची ............... है ।
3. वह शब्द जो समान अर्थ का बोध कराते हैं, वे .................. शब्द कहलाते हैं ।
4. शेर शब्द का पर्यायवाची ................... है ।
दिए गए रिक्त स्थानों की पूर्ति उनके सामने दिए गए कोष्टक के शब्द के उचित पर्यायवाची से करें -
2. कीचड़ में भी .............. खिलता है । (कमल)
3. दुर्गा ............. की सवारी करती है । (शेर)
4. विद्यालय को सरस्वती का मंदिर भी कहा जाता है । (शारदा)
5. सूर्य की किरणें ............. के पार से आ रही हैं । (नभ)
6. इस ..................... में बहुत शेर रहते है । (विपिन)
7. .................. बहुत बड़ा व शक्तिशाली जानवर है । (कुंजर)
कक्षा 4 व 5
धरती भू,भूमि, वसुधा, धरा, पृथ्वी
तलवार खड्ग, कृपाण,
बादल घन, मेघ, जलद, नीरद
समुद्र सिंधु, सागर, नदीश, जलधि
सोना स्वर्ण, कंचन, कनक, हेम, सुवर्ण
हाथी गज, नाग, मतंग, करि, हस्ति
गणेश गणपति, लम्बोदर, विनायक, गजानन
संसार जग, लोक, विश्व
कपड़ा वस्त्र, चीर, वसन,अम्बर
घर गृह, आवास, आलय
चंद्रमा शशि, इन्दु, सोम, सुधाकर
तालाब सरोवर, सर, तड़ाग, पुष्कर, जलाशय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें