क्रिया कक्षा 3 - Hindi Grammar kkgoenka
क्रिया
By Aashish Gupta Sir
कक्षा 3
क्रिया
जिस शब्द से किसी कार्य के करने या होने का बोध हो उसे क्या कहते हैं।
जैसे - पढ़ना, खेलना, सोना, खाना, नहाना, पीना, चलना, नाचना, खेलना, पढ़ना, लेटना, कूदना, मुस्कुराना, दौड़ना, सिलना आदि ।
प्रश्न 1. क्रिया किसे कहते हैं ?
प्रश्न 2. उचित क्रिया शब्द लिखकर रिक्त स्थान भरिए -
1. हीरोइन गाना .................. रही है ।
2. राधेश्याम कॉमिक्स .............. रहा है।
3. शिक्षक बच्चों को ............... रहा है ।
4. पानी में मछली ............. रही है ।
5. लक्ष्य टीवी .................. रहा है ।
प्रश्न 3. प्रतिदिन आप कौन कौन से काम करते हैं । कोई पांच कार्य लिखिए।
मुस्कुराना जाना कूदना पढ़ना रोना नाचना हंसना खेलना घूमना खाना
प्रश्न 5. नीचे लिखे शब्दों में जो क्रिया शब्द हैं उनको लिखिए -
1. चमकना चमक चमकीला
2. मुस्कुराहट मुस्कान मुस्कुराना
3. पढ़ना पुस्तक पढ़ा
4. लिखा लिखना लेख
5. खिलाड़ी खेलना खेल
प्रश्न 6. निम्नलिखित में से क्रिया शब्दों को छांट कर लिखिए -
1. चमकना चमक चमकीला
2. मुस्कुराहट मुस्कान मुस्कुराना
3. पढ़ना पुस्तक पढ़ा
4. लिखा लिखना लेख
5. खिलाड़ी खेलना खेल
प्रश्न 6. निम्नलिखित में से क्रिया शब्दों को छांट कर लिखिए -
पढ़ना, किताब, खेलना, स्कूल, सोना, चमक, खाना, नहाना, पीना, सूरज, चलना, हाथ, नाचना, चाल, खेलना, खूबसूरत, पढ़ना, कपड़े, लेटना, रात, कूदना, मजदूर, मुस्कुराना, दर्जी, दौड़ना, दवाई, सिलना, शिक्षक
महत्वपूर्ण लिंक
मुहावरे कक्षा 3 https://hindigrammarkkgoenka.blogspot.com/2021/06/Hindi-Grammar-kkgoenka_6.html
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें