अव्यय कक्षा 5 - Hindi Grammar kkgoenka
अव्यय By Aashish Gupta Sir कक्षा 5 अव्यय वह शब्द जिनसे रूप, लिंग, वचन और काल के प्रभाव से कोई परिवर्तन नहीं हो, अवयव कहलाते हैं । जैसे - जब, तब, अभी, उधर, वहाँ, इधर, कब, क्यों, वाह, आह, ठीक, अरे, और, तथा, एवं, किन्तु, परन्तु, बल्कि, इसलिए, अतः, अतएव, चूँकि, अवश्य, अर्थात इत्यादि। अव्यय के भेद 1. क्रिया-विशेषण अव्यय 2. संबंधबोधक अव्यय 3. समुच्चय बोधक अव्यय 4. विस्मयादिबोधक अव्यय 5. निपात क्रिया विशेषण अव्यय क्रिया की विशेषता बताने वाले शब्दों को क्रियाविशेषण अव्यय कहते हैं। जैसे - धीरे-धीरे, मीठा आदि। उदाहरण वह धीरे धीरे चलता है। इस वाक्य में "चलता" क्रिया है और धीरे-धीरे शब्द क्रिया की विशेषता बता रहा है अतः "धीरे-धीरे" क्रिया विशेषण अव्यय है। संबंधबोधक अव्यय जो शब्द एक संज्ञा सर्वनाम का संबंध दूसरे संज्ञा सर्वनाम से करते हैं उन्हें संबंधबोधक अव्यय कहते हैं । यह संज्ञा या सर्वनाम के बाद लगाए ज...