सर्वनाम के भेद कक्षा 5 - Hindi Grammar kkgoenka
सर्वनाम के भेद
By Aashish Gupta Sir
सर्वनाम
1. पुरुषवाचक सर्वनाम
2. निश्चयवाचक(संकेतवाचक) सर्वनाम
3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
4. संबंधवाचक सर्वनाम
5. प्रश्नवाचक सर्वनाम
6. निज वाचक सर्वनाम
1. मैंने उसे पानी दिया ।
2. आगरा कौन जाएगा ।
3. मुझे मेरी साड़ी मिल गई ।
4. हमें अपना शरीर प्रतिदिन साफ करना चाहिए।
वह शब्द जो संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं सर्वनाम कहलाते हैं ।
जैसे अपनेआप,अपना, तुम, वह ।
सर्वनाम के 6 भेद हैं -
2. निश्चयवाचक(संकेतवाचक) सर्वनाम
3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
4. संबंधवाचक सर्वनाम
5. प्रश्नवाचक सर्वनाम
6. निज वाचक सर्वनाम
पुरुषवाचक सर्वनाम
जो सर्वनाम वक्ता (बोलनेवाले), श्रोता (सुननेवाले) तथा किसी अन्य के लिए प्रयुक्त होता है, उसे पुरूषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे- मैं, तू, वह आदि।
पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद
1. उत्तम पुरुष - मैं, हमसब, हमारा 2. मध्यम पुरुष - तुम, तुम्हारा
3. अन्य पुरुष - वह, वे, वे सब
निश्चयवाचक( संकेतवाचक ) सर्वनाम
जिन सर्वनाम शब्दों से किसी वस्तु, व्यक्ति या स्थान की निश्चितता का बोध हो वे शब्द निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
जैसे - यह, वह, ये, वे आदि।
इस सर्वनाम के अंतर्गत ‘यह’ और ‘वह’ आते हैं। ‘यह‘ निकट के लिए आता है। ‘वह‘ दूर के लिए प्रयुक्त होता है। यानी, जिस सर्वनाम से वक्ता के पास या दूर की किसी वस्तु के निश्र्चय का बोध होता है, उसे ‘निश्र्चयवाचक सर्वनाम’ कहते हैं।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम
जिन सर्वनाम शब्दों से वस्तु, व्यक्ति, स्थान आदि की निश्चितता का बोध नही होता वे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
जैसे - कोई, कुछ आदि ।
संबंधवाचक सर्वनाम
वह सर्वनाम शब्द जो किसी वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा अथवा सर्वनाम के संबंध का बोध कराएं उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं जैसे – जो, सो, उसी, जब, जैसा, जैसी, जितना, जितनी, उतना, उतनी, जिसका, जिसकी आदि।
जैसा बोओगे वैसा ही काटोगे।
जिसकी लाठी उसकी भैंस।
जैसी करनी वैसी भरनी।
वह कौन है, जो चिल्ला रहा था।
प्रश्नवाचक सर्वनाम
वाक्य में प्रयुक्त वह शब्द जिससे किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के विषय में प्रश्न किया जाए वहां प्रश्नवाचक सर्वनाम होता है। दूसरे शब्दों में जिस सर्वनाम से प्रश्न पूछें जाने का बोध, हो वहां पर प्रश्नवाचक सर्वनाम होता है। जैसे – कब, कैसे, क्या, कौन, कहां, आदि।
तुम कहाँ जा रहे हो।
यह काम कैसे करना है।
तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे।
यह ठेला किसका है।
तुम विद्यालय कब जाते हो।
निज वाचक सर्वनाम
जिन शब्दों का प्रयोग वक्ता स्वयं के लिए करता है, वे निजवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। इसके अंतर्गत आप, स्वयं, खुद, स्वतः आदि।
जहाँ ‘आप’ शब्द का प्रयोग श्रोता के लिए हो वहाँ यह आदर-सूचक मध्यम पुरुष होता है और जहाँ ‘आप’ शब्द का प्रयोग अपने लिए हो वहाँ निजवाचक होता है।
प्रश्न (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
प्रश्न 1. सर्वनाम किसे कहते हैं ?
प्रश्न 2. सर्वनाम के कितने भेद होते हैं ? स्पष्ट कीजिए।
प्रश्न 3. पुरुषवाचक सर्वनाम के तीनों भेद बताइए ।
प्रश्न 4. दरवाजे पर कोई खड़ा है । इसमें सर्वनाम शब्द कौन सा है ? उसका भेद भी बताइए ।
प्रश्न 5. प्रश्नवाचक सर्वनाम के कोई दो उदाहरण बताइए ?
प्रश्न (ख) सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए
कहां अपने आप अपना तुम
1. ................... इधर आओ ।
2. वह ................. यहां आया था।
3. वह .................. काम स्वयं करें ।
4. अमन ............... जा रहे हो ?
प्रश्न (ग) निम्नलिखित वाक्यों में से संज्ञा और सर्वनाम शब्द चुनकर सही स्थान पर लिखिए
वाक्य संज्ञा शब्द सर्वनाम शब्द 1. मैंने उसे पानी दिया ।
2. आगरा कौन जाएगा ।
3. मुझे मेरी साड़ी मिल गई ।
4. हमें अपना शरीर प्रतिदिन साफ करना चाहिए।
प्रश्न (घ) सर्वनाम शब्द पर गोला बनाइए -
1. मुझे मेला देखना है ।
2. मैं कपड़े स्वयं धोता हूं।
3. बगीचे में कोई खड़ा है ।
2. वह ने खाना खाया ।
3. दादीजी तुम टहल आओ।
1. मुझे मेला देखना है ।
2. मैं कपड़े स्वयं धोता हूं।
3. बगीचे में कोई खड़ा है ।
प्रश्न ( ङ) निम्नलिखित वाक्यों में सही सर्वनाम शब्दों का प्रयोग करके उन्हें दोबारा लिखिए
1. मैं मेरा काम करता हूं ।2. वह ने खाना खाया ।
3. दादीजी तुम टहल आओ।
4. मास्टर जी हम को पढ़ाते हैं ।
महत्वपूर्ण लिंक
मुहावरे कक्षा 3 https://hindigrammarkkgoenka.blogspot.com/2021/06/Hindi-Grammar-kkgoenka_6.html
https://hindigrammarkkgoenka.blogspot.com/2021/05/Hindi-Grammar-kkgoenka.html
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें