विराम चिन्ह कक्षा 4 - Hindi Grammar kkgoenka
विराम चिन्ह
By Aashish Gupta Sir
कक्षा 4
विराम चिन्ह
लिखते समय भाव और अर्थ की स्पष्टता के लिए प्रयोग किए जाने वाले विशेष चिन्हों को विराम चिन्ह कहते हैं।
जिन वाक्य में प्रश्न पूछा जाता है, उनके अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह लगाया जाता है । (?) प्रश्नवाचक चिन्ह कहलाता है।
वाक्य के बीच में जहां हम अर्थ स्पष्ट करने के लिए थोड़ा रुकते हैं, वहां अल्पविराम लगाया जाता है । (,) अल्पविराम चिन्ह कहलाता है।
विस्मय बोधक चिन्ह
शोक, हर्ष, विस्मय और घृणा आदि भावों को दर्शाने के लिए विस्मय बोधक चिन्ह प्रयोग किए जाते हैं । (!) विस्मय बोधक चिन्ह कहलाता है ।
पूर्ण विराम
वाक्य पूर्ण होने पर पूर्णविराम लगाया जाता है । ( । ) पूर्ण विराम चिन्ह कहलाता है ।
प्रश्न 1. विराम चिन्हों से आप क्या समझते हैं ?
प्रश्न 2. प्रश्नवाचक चिन्ह का प्रयोग कहां किया जाता है ?
प्रश्न 3. अल्पविराम का प्रयोग वाक्य में कहां किया जाता है ?
प्रश्न 4. वाक्य में पूर्ण विराम चिन्ह का प्रयोग कहां और क्यों किया जाता है ?
प्रश्न 5. विस्मय बोधक चिन्ह कौन कौन से भाव दर्शाने के लिए प्रयोग किए जाते हैं ?
प्रश्न 6. सही मिलान कीजिए -
पूर्ण विराम ( ! )
अल्पविराम ( , )
प्रश्नवाचक चिन्ह ( । )
विस्मय बोधक चिन्ह ( ? )
प्रश्न 7. सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए -
प्रश्नवाचक विस्मय बोधक पूर्ण विराम अल्पविराम
1. प्रश्न पूछने पर ..................... चिन्ह का प्रयोग होता है ।
2. ! ......................... चिन्ह है ।
3. वाक्य के पूर्ण होने पर ....................लगाते हैं ।
4. लिखते समय थोड़ी देर रुकने के लिए लगाए गए चिन्ह को ......................... कहते हैं ।
प्रश्न 8. निम्नलिखित वाक्यों में उचित विराम चिन्ह लगाकर लिखिए -
1. वाह ! तुम्हार कार्य तो प्रशंसनीय है
2. गांधी जी ने कहा है अंग्रेजों भारत छोड़ो
3. लाल बहादुर शास्त्री जी का नारा था जय जवान जय किसान
4. भारत में अनेक देवी देवताओं की पूजा होती है
5. 14 नवंबर को बाल दिवस किसकी याद में मनाया जाता है
6. क्या हमारा विद्यालय सैकण्डरी है
7. वह पढ़ता नहीं था फिर भी ना जाने कैसे पास हो गया
महत्वपूर्ण लिंक
मुहावरे कक्षा 3 https://hindigrammarkkgoenka.blogspot.com/2021/06/Hindi-Grammar-kkgoenka_6.html
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें