भाषा कक्षा 5 - Hindi Grammar kkgoenka
भाषा
By Aashish Gupta Sir
कक्षा 5
भाषा
भाषा दो व्यक्तियों के मध्य अपने विचारों का आदान प्रदान करने का माध्यम है ।
भाषा के दो रूप होते हैं - 1. मौखिक 2. लिखित
अगर हम भाषा का प्रयोग करना बंद कर दें, तो हम अपने विचारों का आदान-प्रदान नहीं कर पाते हैं ।
हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी है ।
प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है ।
व्याकरण
व्याकरण, भाषा के शुद्ध रूप का ज्ञान कराने का माध्यम है।
भाषा के विभिन्न अंग हैं । जैसे - सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना ।
लिपि
अलग-अलग भाषाओं को अलग-अलग लिपि के माध्यम से लिखा जाता है ।
जैसे -
हिंदी - देवनागरी लिपि
संस्कृत - देवनागरी लिपि
अंग्रेजी - रोमन लिपि
उर्दू - फारसी लिपि
पंजाबी - गुरुमुखी लिपि
राज्यों की भाषा
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग भाषाएं बोली जाती हैं। जैसे -
1. पंजाब पंजाबी
2. तमिलनाडु तमिल
3. महाराष्ट्र मराठी
4. केरल मलयालम
5. आंध्र प्रदेश तेलुगू
6. उड़ीसा उड़िया
7. बंगाल बंगाली
1. पंजाब पंजाबी
2. तमिलनाडु तमिल
3. महाराष्ट्र मराठी
4. केरल मलयालम
5. आंध्र प्रदेश तेलुगू
6. उड़ीसा उड़िया
7. बंगाल बंगाली
8. बिहार बिहारी
प्रश्न ( क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
प्रश्न 1. भाषा किसे कहते हैं ?
प्रश्न 2. भाषा के कितने रूप होते हैं ? नाम लिखिए ।
प्रश्न 3. अगर हम भाषा का प्रयोग करना बंद कर दें, तो क्या होगा ?
प्रश्न 4. हमारी राष्ट्रभाषा कौन सी है ?
प्रश्न 5. हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
प्रश्न 6. व्याकरण क्या है ?
प्रश्न (ख) सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए -
फारसी बाईस भाषा शुद्ध
1. भारत में .............. भाषाओं को मान्यता प्राप्त है ।
2. व्याकरण भाषा के .......... रूप की जानकारी देता है ।
3. उर्दू भाषा की लिपि ............. है ।
4. विचारों के आदान-प्रदान का साधन .................. है ।
प्रश्न (ग) भाषा के अंग लिखिए ।
प्रश्न (घ) निम्नलिखित भाषाओं की लिपियां लिखिए -
1. उर्दू
2. संस्कृत
3. अंग्रेजी
4. हिंदी
5. पंजाबी
प्रश्न (ङ) सही कथन पर () और गलत कथन पर (×) का चिन्ह लगाइए -
1. भाषा के 4 रूप हैं ।
2. बोली क्षेत्रीय भाषा होती है ।
3. व्याकरण हमें भाषा के शुद्ध रूप का ज्ञान कराता है।
4. पत्र लिखना भाषा का लिखित रूप है ।
प्रश्न (च) निम्नलिखित राज्यों में बोले जाने वाली भाषाओं के नाम लिखिए -
1. आंध्र प्रदेश
2. महाराष्ट्र
3. केरल
4. तमिल नाडु
प्रश्न (छ) निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प पर ( ) चिन्ह लगाइए -
1. देवनागरी लिपि इनमें से किस भाषा की लिपि नहीं है -
○ संस्कृत ○अंग्रेजी ○हिंदी
2. इनमें से कौन सी एक बोली है -
○बंगाली ○मराठी ○भोजपुरी
महत्वपूर्ण लिंक
मुहावरे कक्षा 3 https://hindigrammarkkgoenka.blogspot.com/2021/06/Hindi-Grammar-kkgoenka_6.html
https://hindigrammarkkgoenka.blogspot.com/2021/05/Hindi-Grammar-kkgoenka.html
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें