वाक्य कक्षा 5 -Hindi Grammar kkgoenka
वाक्य
By Aashish Gupta Sir
कक्षा 5
वाक्य के 4 भेद हैं -
1. प्रश्नवाचक वाक्य
2. विस्मयादिबोधक वाक्य
3. सरल वाक्य
4. निषेधवाचक वाक्य
सरल वाक्य
जिन वाक्यों में एक उद्देश्य और एक ही विषय होता है, वह सरल वाक्य कहलाते हैं ।
निषेधवाचक वाक्य
निषेधवाचक वाक्य किसी काम के ना होने के बारे में बताते हैं ।
प्रश्नवाचक वाक्य
जब आप किसी से प्रश्न करते हैं तो जिस वाक्य का उपयोग करते हैं उसे प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैं ।
विस्मयादिबोधक वाक्य
मन के भाव को व्यक्त करने के लिए जिन वाक्यों का प्रयोग किया जाता है, उसे विस्मयादिबोधक वाक्य कहते हैं ।
प्रश्न (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
प्रश्न 1. "तुम्हारा क्या नाम है ?" यह वाक्य का कौन सा भेद है ।
प्रश्न 2 . "छी! यह लड़का कितना गंदा है ।" यह वाक्य का कौन सा भेद है ? लिखिए।
प्रश्न 3. कोई दो योजक शब्द लिखिए।
प्रश्न (ख) सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए -
निषेधवाचक विधेय
सरल वाक्य उद्देश्य
1. जिन वाक्यों में एक उद्देश्य और एक ही विषय होता है, वह ........... कहलाते हैं ।
2. वाक्य के 2 अंग होते हैं ........... और ............ ।
3. ................. वाक्य किसी काम के ना होने के बारे में बताते हैं ।
प्रश्न ( ग) निम्नलिखित वाक्यों के उद्देश्य और विधेय छांट कर लिखिए -
2. कमल हमारा राष्ट्रीय फूल नहीं है ।
3. मम्मी ने स्वादिष्ट खाना बनाया ।
4. रोहित कल ताजमहल देखने गया था ।
5. रोहन ने चाय के साथ बिस्किट खाए ।
प्रश्न (घ) अर्थ के आधार पर वाक्य के उचित भेद कर सही का चिन्ह लगाइए -
1. आपकी उम्र क्या है ?
○प्रश्नवाचक ○इच्छा ○वाचक
○प्रश्नवाचक ○इच्छा ○वाचक
2. ईश्वर करे तुम सदा खुश रहो ।
○इच्छा ○वाचक ○निषेधवाचक
○इच्छा ○वाचक ○निषेधवाचक
3. शायद में कल कश्मीर जाऊं ।
○निषेधवाचक ○संदेह वाचक
○निषेधवाचक ○संदेह वाचक
4. मैं आज स्कूल नहीं जाऊंगा ।
○संकेतवाचक ○निषेधवाचक
महत्वपूर्ण लिंक
मुहावरे कक्षा 3 https://hindigrammarkkgoenka.blogspot.com/2021/06/Hindi-Grammar-kkgoenka_6.html
https://hindigrammarkkgoenka.blogspot.com/2021/05/Hindi-Grammar-kkgoenka.html
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें