संज्ञा के भेद कक्षा 5 - Hindi Grammar kkgoenka
संज्ञा के भेद
By Aashish Gupta Sir
संज्ञा
वे शब्द जो किसी व्यक्ति वस्तु स्थान तथा भाव के नाम का बोध कराते हैं, संज्ञा कहलाते हैं ।
जैसे - बुढ़ापा, कुतुबमीनार, शेर, मिठास, सेना ।
संज्ञा के भेद
संज्ञा के पांच भेद हैं -
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
2. जातिवाचक संज्ञा
3. भाववाचक संज्ञा
4. द्रव्यवाचक संज्ञा
5. समूहवाचक शब्द
व्यक्तिवाचक संज्ञा
जो संज्ञा शब्द किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हो, वह व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाते हैं ।
जैसे - राम, श्याम, अमरूद आदि।
जातिवाचक संज्ञा
जो संज्ञा शब्द किसी संपूर्ण जाति का बोध कराते हो, वह जातिवाचक संज्ञा कहलाते हैं।
जैसे - कुत्ता, फूल, गाड़ी, कवि, मित्र, सैनिक आदि ।
भाववाचक संज्ञा
जो संज्ञा शब्द भाव, स्थिति आदि का बोध कराते हैं, वह भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं।
जैसे - डरना, कांपना, कवित्व, बचपन आदि ।
भाव वाचक संज्ञा का निर्माण चार प्रकार के शब्दों से होता है जैसे जातिवाचक संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण तथा क्रिया ।
भाववाचक संज्ञा बनाना
1. कवि कवित्व
1. कवि कवित्व
2. बच्चा बचपन
3. पराया परायापन
4. व्यक्ति व्यक्तित्व
5. मित्र मित्रता
6. मुस्कुराना मुस्कान
7. मीठा मिठास
8. स्व स्वत्व
9. फैलना फैलाव
10.मम ममत्व
द्रव्यवाचक संज्ञा
समुदाय वाचक संज्ञा
प्रश्न (ख) सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए -
व्यक्तिवाचक संज्ञा निर्बलता
5. मित्र मित्रता
6. मुस्कुराना मुस्कान
7. मीठा मिठास
8. स्व स्वत्व
9. फैलना फैलाव
10.मम ममत्व
द्रव्यवाचक संज्ञा
जो संज्ञा शब्द किसी द्रव्य, धातु, पदार्थ आदि का बोध कराते हैं, वह द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं।
जैसे - कॉफी, चाय, चांदी, सोना आदि।
समुदाय वाचक संज्ञा
जो संज्ञा शब्द किसी समूह झुंड या समुदाय का बोध कराते हैं, वह समुदाय वाचक संज्ञा कहलाते हैं।
जैसे - सेना, कक्षा, सभा आदि।
प्रश्न (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
प्रश्न 1. संज्ञा किसे कहते हैं ?
प्रश्न 2. संज्ञा के भेदों के नाम उदाहरण सहित लिखिए ।
प्रश्न 3. भाववाचक संज्ञा का निर्माण कैसे होता है ?
प्रश्न 4. किन्हीं पांच संज्ञा शब्दों के नाम बताइए ।
प्रश्न 5. मित्रता और कवित्व शब्दों का निर्माण किन जातिवाचक संज्ञा शब्दों से हुआ है ? बताइए।
प्रश्न 6. सैनिक सेना में काम करता है । बताइए सेना और सैनिक संज्ञा का कौन सा भेद है ?
प्रश्न 7. द्रव्यवाचक संज्ञा तथा समुदाय वाचक संज्ञा की उदाहरण सहित परिभाषा दीजिए ।
प्रश्न (ख) सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए -
व्यक्तिवाचक संज्ञा निर्बलता
द्रव्यवाचक संज्ञा चार
1. निर्बल का भाववाचक संज्ञा शब्द है .................।
2. भाववाचक संज्ञाओं का निर्माण ................ प्रकार के शब्दों से होता है ।
3. द्रव्य पदार्थ के बारे में बताने वाले शब्द ................... कहलाते हैं ।
4. विशेष व्यक्ति के बारे में बताने वाले शब्द ................... कहलाते हैं।
2. यह सोने के सिक्के है।
प्रश्न (ग) निम्नलिखित वाक्यों में आए संज्ञा शब्दों और संज्ञा के भेदों के नाम लिखिए -
वाक्य संज्ञा शब्द भेद
1. अध्यापक खाना खा रहे हैं ।
3. चीनी में मिठास है ।
4. राम कक्षा में द्वितीय आया ।
5. सारी पुस्तकें मेज पर रखी है ।
प्रश्न (घ) निम्नलिखित शब्दों से भाववाचक संज्ञा बनाइए -
1. मित्र
2. पराया
3. कवि
4. फैलना
5. मीठा
6. व्यक्ति
7. मुस्कुराना
महत्वपूर्ण लिंक
मुहावरे कक्षा 3 https://hindigrammarkkgoenka.blogspot.com/2021/06/Hindi-Grammar-kkgoenka_6.html
https://hindigrammarkkgoenka.blogspot.com/2021/05/Hindi-Grammar-kkgoenka.html
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें