अव्यय कक्षा 5 - Hindi Grammar kkgoenka
अव्यय
By Aashish Gupta Sir
कक्षा 5
अव्यय के भेद
1. क्रिया-विशेषण अव्यय
2. संबंधबोधक अव्यय
3. समुच्चय बोधक अव्यय
4. विस्मयादिबोधक अव्यय
5. निपात
क्रिया विशेषण अव्यय
संबंधबोधक अव्यय
अव्यय
वह शब्द जिनसे रूप, लिंग, वचन और काल के प्रभाव से कोई परिवर्तन नहीं हो, अवयव कहलाते हैं ।
जैसे - जब, तब, अभी, उधर, वहाँ, इधर, कब, क्यों, वाह, आह, ठीक, अरे, और, तथा, एवं, किन्तु, परन्तु, बल्कि, इसलिए, अतः, अतएव, चूँकि, अवश्य, अर्थात इत्यादि।
1. क्रिया-विशेषण अव्यय
2. संबंधबोधक अव्यय
3. समुच्चय बोधक अव्यय
4. विस्मयादिबोधक अव्यय
5. निपात
क्रिया विशेषण अव्यय
क्रिया की विशेषता बताने वाले शब्दों को क्रियाविशेषण अव्यय कहते हैं।
जैसे - धीरे-धीरे, मीठा आदि।
उदाहरण
वह धीरे धीरे चलता है।
इस वाक्य में "चलता" क्रिया है और धीरे-धीरे शब्द क्रिया की विशेषता बता रहा है अतः "धीरे-धीरे" क्रिया विशेषण अव्यय है।
संबंधबोधक अव्यय
जो शब्द एक संज्ञा सर्वनाम का संबंध दूसरे संज्ञा सर्वनाम से करते हैं उन्हें संबंधबोधक अव्यय कहते हैं । यह संज्ञा या सर्वनाम के बाद लगाए जाते हैं।
जैसे - के लिए, के पीछे, के अलावा, के आगे, के नजदीक आदि ।
उदाहरण - मेरे घर के पीछे बगीचा है ।
इस वाक्य में "घर" एवं "बगीचा" दो संज्ञा है । इनके बीच में संबंध "के पीछे" द्वारा बताया गया है । अतः "के पीछे" संबंधबोधक अव्यय है ।
अन्य उदाहरण - मेरे घर के आगे स्कूल है।
यहां स्कूल के अलावा मंदिर भी है।
समुच्चयबोधक अव्यय
ऐसे शब्द जो दो या दो से अधिक शब्द, वाक्य या वाक्यांशों को जोड़ने का काम करते हैं, वे शब्द समुच्चयबोधक कहलाते हैं। इन्हें योजक भी कहा जाता है।
जैसे - और, व, एवं, तथा, या, अथवा, किन्तु, परन्तु, कि, क्योंकि, जो कि, ताकि, हालाँकि, लेकिन, अत:, इसलिए आदि।
उदाहरण
जैसे राम और लक्ष्मण वन गए।
यहां "और" शब्द राम-लक्ष्मण को जोड़ रहा है अतः "और" समुच्चयबोधक अव्यय है।
अन्य उदाहरण
1. आरव ने कड़ी मेहनत की और सफल हुआ।
2. कविता बहुत तेज़ दौड़ी लेकिन जीत नहीं सकी।
3. बेशक उसने पैसा कमाया परन्तु रहा तो कंजूस ही।
4. तुम लोग वहां जा सकते हो किन्तु मैं नहीं।
विस्मयादिबोधक अव्यय
जो शब्द हर्ष, शोक, उल्लास, घृणा, प्रशंसा, आश्चर्य आदि मनोभावों को व्यक्त करते हैं, ऐसे अविकारी शब्दों को विस्मयादिबोधक शब्द कहते हैं। इनकी पहचान (!) चिन्ह से होती है ।
जैसे - वाह, उफ, धन्यवाद, शाबाश, अच्छा आदि ।
उदाहरण
1. शाबाश! तुमने बहुत अच्छा काम किया।
2. वाह! क्या स्वाद है ।
3. उफ! कितनी उमस है।
4. अच्छा! तुम आ गए।
5. धन्यवाद! आपने इतना कष्ट उठाया।
निपात
किसी भी बात पर अतिरिक्त भार देने के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है उसे निपात कहते है।
जैसे- तक, तो, मत, भी, क्या, हाँ, भी, केवल, जी, नहीं, न, काश।
उदाहरण
1. तुम्हें आज यहां रुकना ही पड़ेगा।
2. तुमने तो हद कर दी।
3. कल आप भी मेरे साथ चलना।
4. नेताजी को बच्चे तक जानते है।
प्रश्न (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
और के बाहर तक धीरे धीरे
1. मोर ................ नाच रहा है।
प्रश्न (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
प्रश्न 1. अव्यय किसे कहते हैं ? लिखिए ।
प्रश्न 2. अव्यय के प्रमुख भेद लिखिए ।
प्रश्न 3. क्रिया विशेषण अव्यय की परिभाषा लिखिए।
प्रश्न 4. समुच्चयबोधक अव्यय की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ।
प्रश्न (ख) सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए -
और के बाहर तक धीरे धीरे
1. मोर ................ नाच रहा है।
2. राम शहर ........ आकर चला गया।
3. अजय .......... अंशुल विद्यालय गए ।
4. कल ............ वर्षा हो जाएगी ।
महत्वपूर्ण लिंक
मुहावरे कक्षा 3 https://hindigrammarkkgoenka.blogspot.com/2021/06/Hindi-Grammar-kkgoenka_6.html
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें